पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में की गयी मीटिंग दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में की गयी मीटिंग दिए आवश्यक दिशा निर्देश



आज दिनांक 08.12.2019 को पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री ब्रजेश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के सभी थाना प्रभारियों / चौकी प्रभारियों के साथ विगत कुछ दिनों में आसपास के जिलों में घटित बैंक डकैती / लूट / छिनैती की घटनाओं के सम्बन्ध में मीटिंग की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों / चौकी प्रभारियों से सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि सर्दी का समय चल रहा हैइस दौरान चौरी,लूट, छिनैती आदि की घटनाएं अमूमन बढ जाती है । इस पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए आप लोग सतर्क रह कर क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहें तथा पीकेट व रात्रिगश्तकी संख्या में वृद्धि कर दें एवं शातिर अपराधी जो जेल में निरुद्ध हैं अथवा  बाहर है उन पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। यह भी बताया गया कि प्रत्येक दिन बैंक के अन्दर – बाहर, आसपास संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की सघनता के साथ चेकिंग की जाए तथा बैक मैनेजर को भी सतर्क रहने व आवश्यक सुरक्षा प्रबन्ध हेतु लगाये गये उपकरणों की जाँच करने हेतु बतायें जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पुलिस सहायता मिल सकें  साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए । यू0पी0- 112 को निर्देशित किया गया कि सभी पीआरवी वाहन अपने निश्चित स्थान पर मौजूद रहें जिससें किसी भी घटना की जानकारी मिलने पर कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुँचा जा सके । तत्पश्चात सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि महिला सम्बन्धित अपराधों की शिकायत को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुना जाए तथा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाए । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री सन्दीप कुमार वर्मा, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक श्री अमित श्रीवास्तव सहित सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक / प्रभारी चौकी व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।