पीपीपी मॉडल के तहत डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय कैंपस के पार्को के सौंदर्यीकरण हेतु क्लीन ग्रीन कैंपस के लिए एमओयू दो दिसम्बर को

पीपीपी मॉडल के तहत डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय कैंपस के पार्को के सौंदर्यीकरण हेतु क्लीन ग्रीन कैंपस के लिए एमओयू दो दिसम्बर को


पीपीपी मॉडल के तहत दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कैंपस के पार्को के सौंदर्यीकरण हेतु प्रायोजकों द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गए थे। पर्यावरण के प्रति जागरूकता रखने वाले विभिन्न संस्थाओ और एजेंसियों ने विश्वविद्यालय कैंपस को हरा भरा और स्वच्छ रखने की इस मुहीम में प्रतिभाग करने के लिए आवेदन भेजे हैं । इस सम्बन्ध में प्रायोजकों और विश्वविद्यालय के बीच संविदा पत्र पर हस्ताक्षर माननीय कुलपति श्री विजय कृष्ण सिंह जी की उपस्थिति में दिनांक दो दिसंबर को दोपहर १२ बजे प्रशासनिक भवन के कमेटी हॉल में किया जायेगा।  प्रायोजकों द्वारा कैंपस सुंदरीकरण का ये योगदान विश्वविद्यालय को नैक मूल्याङ्कन में  ए ग्रेड मिलने में सहयोग करेगा ।
संयोजक और प्रतिकुलपति प्रोफेसर हरिशरण इस मुहीम को लेकर काफी उत्साहित हैं और प्रायोजकों को विश्वविद्यालय कैंपस के पार्को को साफ़ सुथरा और हरा भरा करने के इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं । सदस्य और मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अजय शुक्ला ने प्रायोजकों को धन्यवाद देते हुए दिनांक दो दिसंबर को विश्वविद्यालय के कमेटी हाल में १२ बजे से होने वाली मीटिंग में आमंत्रित किया है । इस मीटिंग में माननीय कुलपति जी की उपस्थिति में प्रायोजकों और विश्वविद्यालय के बीच संविदा पत्रों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे । इसके उपरांत प्रायोजक अपने द्वारा पहले से चुने हुए पार्क को सुन्दर और हरा भरा रखने के कार्य में संलग्न हो सकते हैं ।