नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन


संतकबीरनगर। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय से संबद्ध नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को खलीलाबाद ब्लॉक के सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरमपुर में संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि खलीलाबाद के ब्लॉक प्रमुख मनोज राय रहे। प्रतियोगिता में चार सौ मीटर बालक बर्ग दौड़ प्रतियोगिता में सुरेंद्र चौधरी, बालिका वर्ग दो सौ मीटर दौड़ में आंचल चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वालीवाल प्रतियोगिता में हाड़ापार और कबड्डी प्रतियोगिता में बैरमपुर की टीम विजेता रहीं। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि खलीलाबाद के ब्लॉक प्रमुख मनोज राय ने कहा कि खेल से शरीर और मन दोनों स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि खेल हमेशा आपसी भाईचारे के साथ ही खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का यदि इसी तरह से क्रियान्वय हो तो गांव और देहात के युवा प्रदेश ही नहीं देश में जिले का नाम रोशन करेंगे। प्रमुख मनोज पाण्डेय द्वाए प्रतियोगिता में विजयी रहे खिलाड़ियो को पुरस्कृत भी किया गया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सिरमोहनी लोरिक चौधरी, कार्यक्रम में नेहरु युवा मंडल दुर्गेश कुमार, महिला मंडल उर्मिला वर्मा, बब्लू यादव, कुमारी किरन, योगेंद्र प्रताप यादव आदि लोग मौजूद रहे।