मिश्रित अग्रेजी शराब बना तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार

गोरखपुर। गोरखनाथ पुलिस ने मिलावटी अंग्रेजी शराब बनाकर तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह के नेतृत्व में थाना गोरखनाथ व स्वाट टीम को लगाया गया था। आज 19 दिसम्बर को स्वाट टीम के साथ व0उ0नि0 राज प्रकाश सिंह के साथ मामूर थे कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि चार अभियुक्त सौनोली गोरखपुर हाइवे से सोनौली की और से बिना नम्बर की सफेद रंग की अमेज होण्डा गाड़ी जिसमे अवैध तरीके से नकली शराब निर्माण व व्यापार करने वाले धर्मशाला के रास्ते बाहर जाने वाले है। सूचना पर विश्वास कर व0उ0नि0 राज प्रकाश सिंह मय हमराहीयान वचौकी प्रभारी धर्मशाला मय हमराहीयान व स्वाट टीम के साथ जटाशंकर तिराहे पर पकड़ लिया। 


गिरफ्तार किये गये अभियुक्त
संतोष यादव उर्फ बजरंगी यादव पुत्र रामदुलारे यादव निवासी सरया महुलिया थाना बड़हलगंज,
विक्रम पुत्र महीपाल सिंह निवासी जगरामबास पोस्ट डालाबास थाना बाडडा जिला दादरी, हरियाणा, कमलेश यादव पुत्र स्व0 भगवती यादव निवासी सोनबरसा बाजार थाना चौरीचौरा जनपद गोरखनाथ एवं सोमवीर सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी जगरामबास पोस्ट डालाबास थाना बाडडा जिला दादरी, हरियाणा के रहने वाले हैं।
इनके पास से स्टीकर 104 सीट कुल 832 अदद रायल स्टेज प्रीमियर विस्की स्टीकर, दो सीट कुल 170 पीस बारकोड स्टीकर , एक अदद थर्मामीटर ( एल्कोहल मीटर ), एक अदद कुप्पी,20 - 20 लीटर तीन प्लास्टिक की गैलन में कुल 60 लीटर स्प्रिट, एक अदद प्लास्टिक की 06 किग्रा0 की पिपिया में केमिकल, 375 ML की कुल 120 पीस इस्तेमाली रायल स्टेज, 150 अदद शीशी का ढक्कन, दो अदद चार पहिया वाहन क्रमशः होण्डा अमेज कार बिना नम्बर व एक मारुती स्विफ्ट कार HR 88  4774 व बरामद कुल 11 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है। 


गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में  व0उ0नि0 राज प्रकाश सिंह गोरखनाथ, उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय, शादिक परवेज प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 चन्द्रभान सिंह स्वाट टीम, हे0का0 शशिकान्त राय स्वाट टीम, हे0का0 रसीद खान, हे0का0 राजमंगल सिंह, हे0का0 अजय नरायण सिंह,
 का0 विनोद यादव, का0 महाभारत भारती, का0 कुतुबुद्दीन, का0 धमैन्द्र तिवारी, का0 इन्द्रेश वर्मा आदि शामिल थे।