खलीलाबाद में आयोजित श्रीराम कथा का सदर विधायक जय चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

खलीलाबाद में आयोजित श्रीराम कथा का सदर विधायक जय चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ


संतकबीरनगर जिला मुख्यालय खलीलाबाद के जूनियर हाई स्कूल में अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण मंच के द्वारा श्रीराम कथा के आयोजन के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे सदर बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कथा का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने कथा वाचक रमेश भाई शुक्ल को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और सभी के साथ मिलकर आरती की।नौ दिनों तक चलने वाले श्रीराम कथा के शुभारंभ जनमत न्यूज़ के अभिलाष भट्ट  के साथ अन्य स्थानीय लोगो के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। श्रीराम कथा के पहले दिन कथावाचक रमेश भाई शुक्ल ने भजनों के माध्यम से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने ने कहा कि कलियुग ज्ञान नहीं, गान का युग है। जो राम कथा गाएगा, वह हरि पद पाएगा। उन्होंने राम चरित मानस को समाज का सेतु बताते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने राम कथा के माध्यम से समाज में आपसी भाईचारा स्थापित किया। वर्तमान में इसकी बहुत आवश्यकता है।
इस अवसर पर बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने कहा कि  राम कथा से हमें संस्कारों की शिक्षा मिलती है। पिता की आज्ञा पाकर राम का वन गमन, भरत द्वारा बड़े भाई के सम्मान में राजपाट का त्याग करना, राजमहल छोड़कर पति राम के साथ सीता का वन जाना जैसे अनेक प्रसंग युग-युग तक समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राम कथा सुनने के लिए परिवार के बूढ़े बुजुर्गों को अपने बच्चों को भी साथ लाना चाहिए। यदि उनमें से संस्कार पैदा होगा, तो वृद्ध होने पर वे उन्हें तीर्थ यात्रा पर भेजेंगे और संस्कार न मिलने पर बृद्धाश्रम भेजेंगे।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य अर्जुन राम त्रिपाठी प्रमुख खलीलाबाद मनोज राय,युवा समाजसेवी सत्येन्द्र पाठक,वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत अग्रहरि,होटल सोनी के मालिक अखिलेन्द्र सिंह,ब्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि,दिनेश सिंह,अर्जुन राय,सतविंदर पाल उर्फ जज्जी,सतीश सिंह,शैलेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,गुड्डू बाबा,दयाराम कन्नुजिया,अरविंद पाण्डेय,पिंटू तिवारी,निरंजन लोहिया,श्रीमन आंनद,सहित अन्य गड़मान्य लोग रहे उपस्थित