ज्वैलर्स के शोरूम पर लूट करने वाले चारों नाबालिग आरोपियों को, सीआईए रेवाड़ी की टीम ने किया गिरफ्तार

ज्वैलर्स के शोरूम पर लूट करने वाले चारों नाबालिग आरोपियों को सीआईए रेवाड़ी की टीम ने किया गिरफ्तार
-सीआईए ने मात्र 12 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया
-राम सरोवर मोहल्ले में एक शोरूम पर की थी लूट
-करीब 10 तोला सोना, तीन चाकू व एक नकली पिस्टल बरामद
-सीआईए में प्रेसवार्ता के दौरान दी गई जानकारी
शहर के मोहल्ला राम सरोवर में एक ज्वैलर्स शोरूम पर हुई लूट की वारदात को सीआईए रेवाड़ी की टीम ने महज 12 घंटे के भीतर सुलझाते हुए चारों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ सामान व वारदात में प्रयोग किए गए चाकू भी बरामद कर लिए गए है। इसके अलावा आरोपियो ने मॉडल टाउन थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी करने की वारदात का खुलासा किया है। आज आरोपियों को जुवनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज विद्या सागर ने बताया शाम करीब साढ़े 6 बजे मोहल्ला राम सरोवर स्थित जिंदल ज्वैलर्स शोरूम पर उक्त चारों बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए वहां से सोने व चांदी के आभूषण लूट लिए थे। बदमाशों ने शोरूम संचालक पर चाकू से हमला कर घायल भी कर दिया था। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इंचार्ज विद्या सागर ने अपनी टीम के एसआई बिरेन्दर, एसआई  नरेश कुमार, एएसआई रजनीश, एचसी अरुण कुमार, योगेश, रविन्द्र कुमार, संदीप कुमार, सिपाही अंकित, जितेंद्र, हरदीप व विकास के साथ मिलकर कड़ी मेहनत कर महज 12 घंटे से भी कम समय में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि चारों आरोपी नाबालिग है। इनमें दो रेवाड़ी के रहने वाले है तथा दो गुरुग्राम जिले के रहने वाले है। चारों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ओर अधिक जानकारी ली जाएगी।
-नकली पिस्टल लेकर पहुंचे थे चारों आरोपी
सीआईए इंचार्ज विद्या सागर ने कहा कि चारों आरोपियों के पास एक नकली (लाइटर पिस्टल) भी बरामद की गई। इसके अलावा आरोपियों के पास से तीन चाकू बरामद किए गए है। इनमें दो बटनदार चाकू व एक लंबा चाकू बरामद किया गया है।
-10 तोला के करीब सोना बरामद किया गया
सीआईए इंचार्ज ने बताया कि चारों आरोपियों ने शोरूम से 10 तोला सोना लूटा था, जिसे बरामद कर लिया गया है। सीआईए इंचार्ज ने बताया कि चारों आरोपी नाबालिग है, इनमें एक की उम्र सिर्फ 17 साल है, बाकि सभी इससे नीचे उम्र के है। दो आरोपी रामपुरा थाना क्षेत्र के है तथा दो गुरुग्राम जिले के रहने वाले है।


-दोस्त का मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी काबू
अपने ही दोस्त का मोबाइल चोरी करने के मामले में कसौला थाना पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान यूपी के बिजनौर निवासी साहब सिंह उर्फ संदीप के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रहे एसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि राजस्थान के धौलपुर निवासी श्रीकांत ने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में श्रीकांत ने बताया था कि वह गांव सुठानी में सुरेन्द्र के मकान पर रहता है। वहीं पास में रहने वाला साहब सिंह उर्फ संदीप उसके कमरे पर पहुंचा और उसका वीवो कंपनी का मोबाइल चोरी कर ले गया। पुलिस ने श्रीकांत की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और जांच के बाद पुलिस ने आरोपी साहब सिंह को काबू कर लिया ओर चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद कर लिया। रविवार आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा।


-लोरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
-सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार
-3 अगस्त को खोल थाना एरिया से लूट ली थी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी
सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने उत्तर भारत खासकर पंजाब, राजस्थान व हरियाणा में आतंक फैलाने वाले लोरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के बाड़मेर निवासी राज जाखड़ उर्फ राजूराम व झुन्झुनू निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। दोनों बदमाश फिलहाल जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद थे। उन्हें कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। सीआईए धारूहेड़ा इंचार्ज कबूल सिंह ने बताया कि यूपी के इटावा निवासी जयबीर सिंह फिलहाल गाजियाबाद में रहता है। उसने अपनी स्विफ्ट गाड़ी ओला कैब में लगाई हुई थी। 3 अगस्त 2019 को उसके पास दिल्ली के वजीराबाद से महेन्द्रगढ़ तक जाने के लिए बुकिंग हुई। बुकिंग के जरिए दो लड़के उसकी गाड़ी में सवार हो गए। सुबह करीब साढ़े 6 बजे दोनों लड़के लघुशंका के लिए खोल थाना एरिया में रूके। इसी दौरान पीछे से आई एक अन्य गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने उसे दबोच लिया था। सभी आरोपियों ने पिस्टल के बल पर उसे गाड़ी में ही बंधक बना लिया। पूरे दिन बदमाश उसे घुमाते रहे। दोपहर बाद उसे राजस्थान में सालासर एरिया में फेंककर फरार हो गए। बदमाशों ने गाड़ी के अलावा उसके कागजात, चैक बुक के अलावा अन्य सामान भी लूट लिया था। सीकर थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की थी। बाद में एफआईआर को खोल थाना में भेजा गया था। मामले को धारूहेड़ा सीआईए धारूहेड़ा के पास ट्रांसफर किया गया था। पुलिस बुकिंग कराने वाले नंबरों की जांच करते हुए एक बदमाश के घर तक पहुंच गई। बाद में पता चला कि बदमाश लोरेंस बिश्नोई से जुड़े हुए है और जयपुर सेंट्रल जेल में बंद मिले। पुलिस ने उसके बाद दोनों बदमाशों को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।


-घर में घुसकर हमला कर सोने की चैन छीनने वाले गिरफ्तार
-1दिसंबर को खोल थाना एरिया के गांव हरजीपुर में हुई थी वारदात
खोल थाना एरिया के गांव हरजीपुर में बनवारे के दौरान झगड़ा करने व उसके बाद घर में घुसकर मारपीट करते हुए सोने की चैन छीनने वाले दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियो की पहचान गांव कुंडल निवासी शुभम व आशीष के रूप में हुई है। रविवार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा।
मामले की जांच कर रहे एएसआई लेखराम ने बताया कि गांव हरजीपुर निवासी मूलचंद ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। मूलचंद ने अपनी शिकायत में कहा था कि 1 दिसंबर की रात को उनके लड़के का बनवारा निकल रहा था। इसी दौरान गांव कुंडल निवासी शुभम व आशीष बनवारे में घुस गए और नाचने लगे। विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने देख लेने की धमकी दी। बाद में दोनों आरोपी अपने 10 अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके घर पहुंच गए। घर में घुसकर परिवार पर हमला करते हुए घायल कर दिया तथा उनकी बहन की सोने की चैन छीन कर फरार हो गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। बीती देर शाम पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को काबू कर लिया है। रविवार आरोपियों को कोर्ट में पेश रिमांड पर लिया जायेगा।