जौनपुर में जब यात्री ट्रेन के इंजन लगाने लगे धक्का, तो देखने वाले रह गए हक्का-बक्का
इंजन को धक्का देते यात्री।जी हां! आप जो देख रहे हैं सही देख रहे हैं,यह कोई एडिट की गई फोटो नहीं, बल्कि यूपी के जौनपुर जिले के जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन का नजारा है। दरअसल, बुधवार को स्टेशन मास्टर की लापरवाही से गिट्टी लदी बोगी के लिए ट्रैक बदल रहा इलेक्ट्रिक इंजन नॉन इलेक्ट्रिक ट्रैक पर आ जाने से फेल हो गया। इस वजह से स्टेशन का पूरा सिग्नल सिस्टम ही फेल हो गया।
विज्ञापन
इस वजह से 5018 काशी एक्सप्रेस पूर्वी आऊटर, सारनाथ एक्सप्रेस पश्चिमी आऊटर तथा पवन एक्सप्रेस स्टेशन पर एक घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रहीं। अंत में तीनों ट्रेनों के आक्रोशित यात्रियों ने ही लापरवाही की वजह यानी इलेक्ट्रिक इंजन को धक्का देकर हटाने की कोशिश की। बाद में एक दूसरा डीजल इंजन मंगाकर इसे हटाया गया, तब जाकर ट्रेनों का परिचालन सुचारु हो सका।