जमीनी विवाद पर निर्माण कर रहे विपक्ष को पुलिस ने खदेड़ा दोनों पक्षो से सैकड़ो की संख्या में  समर्थक रहे मौजूद मौके पर पहुच पुलिस ने किया  बड़ी घटना  होने से टली

जमीनी विवाद पर निर्माण कर रहे विपक्ष को पुलिस ने खदेड़ा दोनों पक्षो से सैकड़ो की संख्या में  समर्थक रहे मौजूद मौके पर पहुच पुलिस ने किया  बड़ी घटना  होने से टली -रवि कुमार की रिपोर्ट।


धनघटा थाना छेत्र  के कटार सोयम गांव में    जमीनी विवाद को लेकर बिजय प्रताप शुक्ल व्  रमेश शुक्ला  रामनरायन  शुक्ल के बीच काफी दिन से  आबादी की जमीन को लेकर विवाद  चल रहा है जिस क्रम आज  बुद्धवार को   बिजय प्रताप ने अपनी  बाउंड्रीवाल  चलाने के   लिए  बाहर से  लगभग  सैकड़ो की  संख्या में  अराजक तत्व  को बुलाकर  काम शुरू करा दिया जिसकी जानकारी विपक्ष को हुई तो उधर से भी लोग पहुच गये   जिस पर दोनों  ओर से  कहा सुनी शुरू हो गयी मामला बढ़ता की इसके पहले किसी ने    इस बात की जानकारी  धनघटा पुलिस की दी  जिस पर थाना प्रभारी  अखिला नन्द उपाध्याय   भारी मात्रा में पुलिस  फोर्स लेकर मौके पर पहुच   बाहरी लोगों को खदेड़ कर दोनों पक्षो से एक एक लोगो को  थाने  भेज दिया  यहा  पर दोनों पक्षो के लोग से मामला हल न होने तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य  किसी के  द्वारा नही किया जायेगा    पुलिस फोर्स में शामिल  उप निरीक्षक  कामेश्वर मिश्रा   बिबेका नन्द तिवारी  सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।