जमीनी विवाद में पीटकर हत्या

जमीनी विवाद में पीटकर हत्या


गोरखपुर ।थाना बेलीपार के गांव चारपानी में आज सुबह अंगद पांडेय ने  हरिओम पाण्डेय उर्फ साहब पांडेय का ईट से सिर कूच कर  हत्या कर दी। मामूली विवाद में आपा खो कर अंगद पांडेय  द्वारा साहब की कर हत्या  की गई।मौके पर थानाध्यक्ष  बेलीपार संतोष सिंह मय फोर्स पहुच कर लाश  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।यह भी लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि आरोपी अंगद पाण्डेय हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है।आरोपी के लड़के का बारात आज ही जानी थी और इधर मातमी छा गयी है।