घूस लेते लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार

घूस लेते लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार 
 
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटीकरप्शन गोरखपुर की टीम ने बुधवार को एक लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामला धनघटा तहसील परिसर का है। जहां लेखपाल राज देव गुप्ता ने जमीन पैमाइश की रिपोर्ट लगाने के नाम पर पौली ब्लॉक के ग्राम चकिया निवासी प्रदीप से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित व्यक्ति ने 7 हजार दे दिया था लेकिन तीन हजार रुपए की शेष राशि की मांग की जा रही थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से की। बुधवार को एंटी करप्शन टीम पूरी योजना के साथ धनघटा तहसील पहुंची और लेखपाल को तीन हजार रूपये नगद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित प्रदीप ने बताया कि जमीन की पैमाइश को लेकर लेखपाल ने सात हजार रूपये पहले ही ले लिया है। अब रिपोर्ट लगाने के लिए तीन हजार रुपये की रकम लेखपाल और मांग रहा था। इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। यह हैं टीम के सदस्य
प्रभारी निरीक्षक डीपी रावत, निरीक्षक एके सिंह, रामधारी मिश्र, प्रवीण सन्याल, शैलेंद्र राय चंद्रभान मिश्र, शैलेंद्र सिंह एंटी करप्शन गोरखपुर टीम शामिल रहे।