सहकारी गन्ना समिति टिनिच मे बलराम पुर चीनी मिल ईकाई बभनान एंव बजाज की रुधौली चीनी मिल के द्वारा संचालित गन्ना क्रय केंद्रों पर हो रहा किसानों का शोषण किसानो से अनलोडिंग के नाम पर 70-100रुपया की अवैध वसूली किसी क्रय केंद्र पर नहीं है बांट बीम स्केल नल नांद सूचना बोर्ड यार्ड रजिस्टर सबसे खराब दशा रुधौली चीनी मिल के क्रय केंद्रों पर दो से तीन दिन में बिक रहा है किसानों का गन्ना किसानों की सबसे बड़ी बकायेदार चीनी मिल बजाज में नियम ज्यादा सख्त।
चीनी मिल के गन्ना ढुलाई कर रहे ट्रक ठेकेदार आरटीओ व थाने की मिली भगत से राजस्व को पहुंचा रहे भारी क्षति।। बिना पंजीकरण कराएं चल रहा गन्ना ढुलाई कर रहे हैं बड़े बड़े ट्राले। सिंगल रोड पर ऐसे भारी 25-30फुट के ट्राला चलने से बड़ी दुर्घटना की भी संभावना।
जिला प्रशासन व अधिकारियों को ज्ञात कराने के बाद नहीं हो रही कार्रवाई जिला गन्ना अधिकारी जी स्वंय जांच कर कार्रवाई करने की करते हैं बात जाते कभी नहीं गन्ना समिति के सचिव गण किसानो की नहीं सुनते मिल प्रबंधन की करते हैं चाकरी।।
गन्ना क्रय केंद्रों पर हो रहा किसानों का शोषण