डिप्टी डायरेक्टर ने बभनी गाव में शौचालय का किया गया गहन जॉच 

डिप्टी डायरेक्टर ने बभनी गाव में शौचालय का किया गया गहन जॉच


संतकबीरनगर। विकास खण्ड बेलहर कलॉ के ग्राम पंचायत समन्था के राजस्व गॉव बभनी में डिप्टी डायरेक्टर एमपी दूबे द्वारा गहन से जॉच किया गया। 187 निर्माण कराए गए शौचालयों की बारीकी से जांच किया गया जिसमें सभी शौचालय पूर्ण मिले। उनके द्वारा इस जांच में शौचालय का लभाथियो द्वारा उपयोग भी करते पाया गया जिसको देख कर डिप्टी डायरेक्टर एमपी दुबे काफी खुश भी दिखें। उनके द्वारा ग्राम प्रधान  के कार्यों का सराहना भी किया गया। एक एक शौचालयों को देखकर यह प्रतीत होता है की ग्राम प्रधान द्वारा गॉव के प्रति काफी समय देकर अपने गॉव को अधिक से अधिक सुबिधा प्रदान करने के लिए दिन रात एक कर गॉव की सेवा में समर्पित रहते हैं। इस दौरान एमपी दूबे, एडीओ पंचायत रविंद्र सिंह, पियूष राय, सफाई कार्मी ह्रदय लाल, रामसगर, सत्य नारायण, लभाथि नाटे, सुरेश, सुमिरन, दीनानाथ, राधेश्याम, सुखराज आदि ग्रामीण मौजूद रहे।