बाल पोषण माह का सदर सीएचसी से चेयरमैन श्यामसुंदर वर्मा ने किया शुभारंभ, बच्‍चों को दी गयी विटामिन ‘ए’ की खुराक

बाल पोषण माह का सदर सीएचसी से चेयरमैन श्यामसुंदर वर्मा ने किया शुभारंभ, बच्‍चों को दी गयी विटामिन 'ए' की खुराक


जिले को कुपोषण मुक्त बनाएं : श्याम सुंदर वर्मा


संतकबीर नगर-बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने विटामिन ए की खुराक पिलाकर व फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने नौ माह से पांच साल तक के बच्चे के अभिभावकों को कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।


सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खलीलाबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रुप में पहुंचे नगर पालिका परिषद के अध्‍यक्ष श्‍यामसुन्‍दर वर्मा ने कहा कि जन जन को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं से आच्‍छादित करने के लिए सरकार पूरी तरह से संकल्पित है। बच्‍चों को विभिन्‍न बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए मिशन इन्‍द्रधनुष से लेकर आयुष्‍मान, संचारी रोग अभियान के साथ ही अन्‍य अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन जनोपयोगी योजनाओं का लाभ सभी को मिलना चाहिए। इस मौके पर अश्वनी चौरसिया, राम चन्द्रर चौरसिया, रविन्द्र यादव समेत अनेक लोग रहे।