अज्ञात कारणों से बुजुर्ग की मौत, पुत्र ने हत्या का जताया आशंका
■ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
संतकबीरनगर। बेलहर थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से एक अधेड की मौत हो गई। पुत्र ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। सीओ मेहदावल ने भी पिपरा प्रथम चौकी पहुंच घटना की जानकारी लिया। बेलहर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समंथा के राजस्व गांव बभनी निवासी हीरालाल पुत्र बलराज 60 वर्ष की सोमवार बीती रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पुत्र विजय मौर्य ने हत्या की आशंका जताते हुए इसकी सूचना डायल 112 के साथ ही बेलहर पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे बेलहर थाना प्रभारी धरमेन्द्र और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र विजय मौर्य के अनुसार उसके पिता लगभग छः वर्षो से चाचा के साथ रहते थें और सब्जी उगाकर बाजारों में बेचने का कार्य करते थे। सोमवार को भी वह सेमरियांवा बाजार में सब्जी बेचने गए हुए थें देर शाम वह सब्जी बेचकर घर वापस आए और खाना खाकर सोने चले गयें। कुछ देर उनकी तबियत खराब होने लगी और हम सब लेकर बेलवासेंगर चौराहे पर एक निजी चिकित्सालय लेकर गये जहा डाक्कटरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह सीओ मेहदावल गयादत्त शुक्ल ने भी पिपरा चौकी पर पहुंच मृतक के पुत्र और अन्य परिजनों का ब्यान दर्ज किया। मृतक के पुत्र द्वारा तहरीर देकर उचित कार्यवाई करने का मांग किया गया है। मृतक के पुत्र द्वारा जहर देकर मारने की आशंका व्यक्ति किया जा रहा है।
शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।पीएम रिर्पोट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
धरमेन्द्र सिंह
प्रभारी थानाध्यक्ष
थाना बेलहर