तय्यब टैलेंट सर्च परीक्षा 23 फरवरी को

तय्यब टैलेंट सर्च परीक्षा 23 फरवरी को


संतकबीरनगर। सेमरियावां ब्लाक के ग्राम कोहरियावां स्थित मदरसा फैजुल उलूम में कोहरियावां के जिम्मेदारों ने बैठक किया बैठक में  मदरसे की शिक्षा को बढ़ाने के लिए तृतीय तैयब टैलेंट सर्च परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया परीक्षा का आयोजन मदरसा के कैंपस में 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा इस दौरान सभी मदरसों के कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों को शामिल करने का निर्णय लिया गिरती मदरसे की शिक्षा को तराशने के लिए गांव मदरसे के सहयोग से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा परीक्षा में सभी कक्षा से पांच पांच छात्रों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है कोहरियावां निवासी एन आई सी के पूर्व प्रधानाचार्य इनामुल्लाह  साहब की सरपरस्ती में मौलाना खुर्सीद अहमद नाजिम मदरसा अरबिया फैजुल उलूम को इस कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाया गया है गांव के लोगों ने मदरसे की शिक्षा को बढ़ाने के लिए मदरसे के छात्रों के लिए टैलेंट परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय है मदरसा को आधुनिकरण के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है परीक्षा में उर्दू अरबी के साथ गणित विज्ञान अंग्रेजी और हिंदी के 50 बहू विकल्प प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस मौके पर डॉक्टर असाद , अनीस अहमद  प्रधान, ज़हीर अहमद सामजिक कार्यकर्ता, मास्टर हारून ,नोमान अहमद,हाफिज सगीर अहमद, हाफिज असरफ, मौलना मोबिन ,आदि मौजूद रहे।