रक्षक बना भक्षक, एक बीघे जमीन के लिए गोली मार कर की हत्या
उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के उमारिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, दो पक्षों में यह विवाद काफी दिनों से चल रहा था, इस मामले को लेकर सुबह के समय दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया । जिसको लेकर लोग पुलिस चौकी पहुँचे ,जब पुलिस मौके पर आई तो दोनों पक्षो को समझा बुझाकर किसी तरह से थाने पर लेकर पहुचीं जहाँ पर दो पक्ष आपस में बैठकर समझौता करने को राजी हो गए ,लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया फिर से इन लोगो का थाने से ही मनमुटाव शुरू हुआ। जिसको देखते हुए पुलिस ने सभी को थाने पर बैठा लिया ,लेकिन अंदर ही अंदर इन दो पक्षो के लोग किसी अनचाही घटना को अंजाम देने के लिए तैयारी बना चुके थें । जिसको पुलिस भी नही भाप सकी, कहा गया है होनी को कौन टाल सकता है जो कुछ भी होना होता है वो होके ही रहता है।
वही देंर रात एक ऐसी घटना को अंजाम दिया गया जिसको सुन आसपास सनसनी फैल गई , महज डेढ़ बिगहा जमीन के लिए एक पक्ष के एक फौजी ने दूसरे पक्ष के युवक के सीने में गोली उतार दी । जिससे युवक राजमोहन दुबे को अस्पताल ले जाते हुए जान चली गयी ,फिर गोली मारने वाला शक्स और उसके परिजन मौके से फरार हो गए ।इस मामले पर एसपी हेमराज मीणा से बात की गई। तो उन्होंने कहा कि यह जमीनी विवाद इन लोगों के बीच काफी दिनों से चल रहा था।
जिससे इन लोगों को थाने पर लाकर समाधान किया जा रहा था कि इसी दौरान दूसरे अशोक नाम का व्यक्ति उक्त जमीन पर कुछ काम कर ही रहा था कि उसको रोकने के लिए दूसरे पक्ष के राजमोहन मौके पर पहुँचा, तभी अशोक(फौजी)ने राजमोहन को गोली मार दिया ,जिसको अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी ,पुलिस को नाम दर्ज तहरीर दी गयी । जिसकी गिरफ्तारी के पुलिस दबिश दे रही है।