पूर्व में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों पर लगा गैंगस्टर
पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश सिंह जनपद संत कबीर नगर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री संदीप वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा पूर्व में धनघटा पुलिस टीम द्वारा 04 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध नेतवापुर बंधे पर गोकशी के जुर्म में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिस के क्रम में पुलिस द्वारा विवेचना कर चार व्यक्तियों 1. मुजीबुर्रहमान पुत्र शेखावत नेतवापुर थाना धनघटा, स0क0नगर
2. शरीफ पुत्र सिरपत सा0 मशेपुर थाना हंसवर अम्बेडकर नगर
3.मुमताज़ पुत्र इसहाक
छपरा मगर्वी धनघटा संत कबीर नगर
4.मखालू उर्फ सरीफ पुत्र इद्दन छपरा मगरिबी धनघटा संत कबीर नगर का नाम प्रकाश में लाया गया । आज उक्त चारो के विरूद्ध मु0अ0सं0 595/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त जिन पर गैंगेस्टर लगा:-
1. मुजीबुर्रहमान पुत्र शेखावत नेतवापुर थाना धनघटा, स0क0नगर
2. शरीफ पुत्र सिरपत सा0 मशेपुर थाना हंसवर अम्बेडकर नगर
3.मुमताज़ पुत्र इसहाक
छपरा मगर्वी धनघटा संत कबीर नगर
4.मखालू उर्फ सरीफ पुत्र इद्दन छपरा मगरिबी धनघटा संत कबीर नगर