वाराणसी : मुख्यमंत्री ने बाबा दरबार में लगाई हाजिरी कॉरिडोर का किया निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने का दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की देर रात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे
उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर बाबा से आशीर्वाद लिया
मंदिर के अर्चक पंडित श्रीकांत ने उनका पूजन कराया
पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ गेट नंबर 3 होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में गए जहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण एवम सुंदरीकरण परियोजना का निरीक्षण किया
इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग और और निर्माण निगम के अधिकारियों से चल रहे कार्यों की अपडेट की जानकारी ली
अधिकारियों से कार्यों की प्रगति के बारे में पूछा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समय से कार्य शुरू कराने का कार्य करें
इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने चल रहे कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी दी
मुख्यमंत्री ने कहा _ अब चारो ओर से भवनों का ध्वस्तीकरण हो चुका है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम कराएं।