गोवध अधिनियम में वांछित 5000-5000 रु0 के 02 इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनॉक 11.05.2020 को समय 06.30 बजे प्रभारी निरीक्षक दुधारा श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 109 / 2020 धारा 3 / 5 / 8 गोवध निवारण अधिनियम मे वांछित अभियुक्त 1- नाजिम पुत्र मुस्लिम 2- इकरार उर्फ एक्का निवासीगण साफियाबाद थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को ग्राम साफियाबाद से गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों पर 5000-5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -
1- नाजिम पुत्र मुस्लिम निवासी साफियाबाद थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर
2- इकरार उर्फ एक्का निवासी साफियाबाद थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
उल्लेखनीय है कि दिनॉक 19.04.2020 को थानाक्षेत्र दुधारा के ग्राम साफियाबाद के दक्षिण विकवा ताल के ऊपर गोवंशीय पशु की हत्या कर मांस के टुकड़े करते हुए 02 अभियुक्त नाम पता 1 – रजा हुसैन पुत्र मो0 वसीर 2 – फरहाद अहमद पुत्र नईम निवासीगण साफियाबाद थाना दुधारा को गिरफ्तार किया गया था तथा मौके से 03 अभियुक्त फरार हो गए थे जिनमे से उपरोक्त 02 अभियुक्तो को थाना दुधारा पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –
प्रभारी निरीक्षक दुधारा श्रीप्रकाश यादव, एसएसआई मनोज कुमार त्रिपाठी, हे0का0 रामदरस यादव, का0 अभिषेक सिंह, रि0का0 मायाशंकर यादव, वाहन चालक हे0का0 रामसमुख पटेल ।