संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्यों का विवरण


शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार


•थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 
•थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 


पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1484 ने विवाद को कराया शान्त  – पीआरवी 1484 को थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 0791 से कालर ने दो पक्षों में विवाद एवं मारपीट होने के संबंध मे सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 09 मिनट मे मौके पर पहुचकर विवाद को शान्त कराकर मारपीट मे घायल हुए व्यक्ति को जरिए एम्बुलेंस अस्पताल भेजकर दोनो पक्षो के व्यक्तियो को थाना धनघटा को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर विवाद को शान्त कराया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी । 
पीआरवी स्टाफ – मुख्य आरक्षी जगदीश शरण, आरक्षी अनिरुद्ध प्रसाद, आ0चा0 राजीव सोनकर ।    


मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 124 वाहनो से 94200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल


     आज दिनांक 11-04-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 124 वाहनो से 94200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।