सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत 06 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दुधारा पुलिस द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्त नाम पता -1 – अब्दुल शरीफ पुत्र अब्दुल मजीद 2 – नसरुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन 3 – हरिकेश विश्वकर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासीगण बौरडाड़ कोठी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को 520 रुपये मालफड़, 180 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तो के साथ गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 107/20 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम – मुख्य आरक्षी कौशल किशोर सिंह, मुख्य आरक्षी कामेश्वर यादव, मुख्य आरक्षी कामेश्वर सिंह ।
थाना धनघटा पुलिस द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्त नाम पता -1 – सलमान पुत्र अख्तर हुसैन 2 – प्रिन्स पुत्र जयप्रकाश 3 – उमेश पुत्र पन्नेलाल निवासीगण हैंसर हरदो थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को 720 रुपये मालफड़, 450 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तो के साथ गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 250/20 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।