छेड़खानी के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मेहादवल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 05/2020 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त नाम पता लालमोहन उर्फ मिनकाऊ पुत्र तिलकधारी उर्फ साधू निवासी जमुहरा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनॉक 05.01.2020 को अभियुक्त द्वारा वादी की नाबालिग लड़की उम्र लगभग 13 वर्ष के साथ छेड़छाड़ की गई व हाथ पकड़ा गया, जिसके सम्बन्ध मे वादी द्वारा दिनॉक 06.01.2020 को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे आज दिनॉक 07.01.2020 को थाना मेहदावल पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।