आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बखिरा पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त नाम पता – 1 – रामसागर यादव पुत्र रामदौड़ यादव निवासी बड़की बेलहर थाना बेलहर कला 2 – रामजीत पुत्र रामअधारे निवासी डिघवा 3 – पूर्ममासी पुत्र पटई निवासी अब्बासगंज थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को 05 – 05 व 05 लीटर (कुल 15 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर क्रमशः मु0अ0सं0 01/20, 02/20 व 03/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम – उ0नि0 श्री अरुण कुमार पाण्डेय मय हमराह ।
वारण्टी
थाना महुली पुलिस द्वारा एक वारण्टी नाम पता कपिलदेव पुत्र फूलनाथ निवासी चोरबखरी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।