आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार

आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार


थाना बखिरा पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त नाम पता – 1 – रामसागर यादव पुत्र रामदौड़ यादव निवासी बड़की बेलहर थाना बेलहर कला 2 – रामजीत पुत्र रामअधारे निवासी डिघवा 3 – पूर्ममासी पुत्र पटई निवासी अब्बासगंज थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को 05 – 05 व 05 लीटर (कुल 15 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर क्रमशः मु0अ0सं0 01/20, 02/20 व 03/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम – उ0नि0 श्री अरुण कुमार पाण्डेय मय हमराह ।
वारण्टी
थाना महुली पुलिस द्वारा एक वारण्टी नाम पता कपिलदेव पुत्र फूलनाथ निवासी चोरबखरी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।