वेब पोर्टल पत्रकार सिद्धार्थ नगर ने आहूत किया कलेक्ट्रेट परिसर मे आवश्यक बैठक 

वेब पोर्टल पत्रकार सिद्धार्थ नगर ने आहूत किया कलेक्ट्रेट परिसर मे आवश्यक बैठक 


जनपद सिद्धार्थ नगर के कलेक्ट्रेट परिसर सिद्धार्थ नगर मे जनपद के बेव पोर्टल के पत्रकारो ने एक बैठक किया बैठक मेँ बेव पत्रकार के साथ इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट पत्रकार साथियो ने बैठक मेँ भाग लिया जिसमें पत्रकार सुरक्षा सहित अन्य मुद्दे पर विधिवत चर्चा चली वही नरेंद्र रावत द्वारा कहा गया की जनपद मेँ क्लब बनकर रह जाता है पत्रकारों के हितो या सुरक्षा पर कोई सामने नहीं आता जो सभी पत्रकार के लिए संगठन का सहयोग आवश्यक होता वही प्रेस क्लब सिद्धार्थ नगर द्वारा पोर्टल पत्रकार को जगह -जगह उपेक्षित कर दिया जाता है यहां तक की पोर्टल को प्रेस क्लब से बाहर रखने की बात आ चुकी जिसके क्रम बेव पोर्टल पत्रकार साथियो ने अपना अलग पत्रकार सुरक्षा को देखते हुए यह बैठक लिया और पत्रकारों के सुरक्षा को लेकर यह संगठन हमेशा गंभीर रखेगा यहा छोटे - बड़े की भावना से उठकर अलग विचार धारा सहयोग की भावना काम करेगी और हमेशा पत्रकार के सुख दुःख मेँ किसी भी कवरेज के दौरान पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार या घटना पर संगठन भावी रूप से पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा एक जुटता बनाये रखने मेँ संगठन अनवरत कार्य करेगी समय समय पर बैठक संगठन करता रहेगा पत्रकार द्वारा मासिक बैठक मेँ अपने समस्याओ को रखना संगठन को अवगत कराना होगा पत्रकार एवं संगठन मेँ पारदर्शिता एवं सहयोग  बनाये ही मुख्य उद्देश्य होगा ऐसा लोगो द्वारा बैठक मेँ निर्णय लिया गया सभी जनपद के पत्रकार का संगठन स्वागत करता है संगठन की सदस्य कोई भी ले सकता सदस्य्ता लेने के लिए लेटर अथवा  वैध परिचय पत्र होना आवश्यक संगठन से जुड़ने के लिए अविनाश कुमार, परितोष मिश्रा, प्रदीप निषाद, भैरव सिंह, कौशल किशोर शुक्ला, आदि से संपर्क कर सदस्य्ता की जानकारी एवं सदस्य्ता ले सकते है 
बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार रावत प्रस्तावक अविनाश कुमार सहित सत्यप्रकाश, सिन्हेश ठाकुर, प्रदीप निषाद, कौशल किशोर शुक्ला, अब्दुल्लाह, विजय कुमार मिश्र, जीतेन्द्र कुमार, अर्जुन सिंह, मनोज पासवान, संतोष गुप्ता, परितोष मिश्रा, भैरव सिंह, संजय त्रिपाठी, रामू शर्मा, दुर्गेश मूर्तिकार, रविन्द्र कुमार, अनंत कुमार आदि लोग के उपस्थिति मेँ बैठक कर रणनीति बनाई गयी और पत्रकार के हितों को बनाएं रखने मेँ सभी लोगो ने निर्णय लिया।