सुबह शांतिभंग में पुलिस ने किया था चालान,शाम को घर पहुचते ही फिर फोड़ा सिर

सुबह शांतिभंग में पुलिस ने किया था चालान,शाम को घर पहुचते ही फिर फोड़ा सिर


गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के चौकमांफी गाव में दो पक्षों में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में पुलिस तीन लोगों को शांतिभंग में चालान भेजा था।जमानत के बाद शाम 7 बजे घर पहुचते ही फिर मारपीटकर तीन लोगों का सिर फोड़ दिया।जिसमें एक घायल की स्थिति गम्भीर है।
पीपीगंज पुलिस तहरीर लेकर डाक्टरी जांच के लिए भेजा है। 
पीपीगंज थाना क्षेत्र के चौकमांफी गाव में दो पक्षों में सुबह मारपीट हुई थी। जिसमें पीपीगंज पुलिस ने शान्ति भंग की कार्यवाई करते हुए दो लोगों का चालान किया था।जिसमें छः अन्य लोगों के बिरूध्द कार्रवाई भी हुई थी।लेकिन शाम को घर पहुचने पर विरेन्द्र यादव और जितेन्द्र यादव पुत्रगण बाबूलाल तथा शिव प्रताप, प्रिस ने लाठी ठन्डा और राड लेकर मारपीट किया।जिसमें उनके पटीदार अमित कुमार यादव पुत्र मेघनाथ, विनोद पुत्र नेवास, प्रमोद यादव पुत्र नेवास गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि अमित कुमार यादव को सिर पर गम्भीर चोट आई है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 
अमित के पिता मेघनाथ ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर दिया है।पुलिस तहरीर लेकर सभी घायलों को डाक्टरी के लिए भेज दिया है। 
इस मामले में पीपीगंज थानाध्यक्ष बीबी राजभर का कहना है कि मारपीट हुआ है। तहरीर लेकर कार्यवाई की जा रही है।