प्रदेश वॉलीबाल संघ का जिलाध्यक्ष बनने पर अपने एमडी राकेश चतुर्वेदी के स्वागत मे उमड़ी एसआर एकेडमी

प्रदेश वॉलीबाल संघ का जिलाध्यक्ष बनने पर अपने एमडी राकेश चतुर्वेदी के ऐतिहासिक स्वागत मे उमड़ी एसआर एकेडमी
 
संतकबीरनगर । प्रदेश वॉलीबाल संघ के बस्ती मण्डल के अंतरिम अध्यक्ष एवं जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी के लिए एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी का परिसर  बुधवार को ऐतिहासिक रहा। संघ का अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को एमडी राकेश चतुर्वेदी जब एसआर एकेडमी पहुंचे तो गेट पर ही सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय, पीजी कालेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पाण्डेय व प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व मे शिक्षकों ने बुके देकर उनका स्वागत किया । संस्थान की शिक्षिकाएं और छात्राओ ने एमडी पर पुष्प बर्षा किया तो स्काउट दस्ते ने बैण्ड बाजे से स्वागत की ध्वनि बिखेर कर परिसर को गुंजायमान कर दिया। एसआर परिवार ने एमडी राकेश चतुर्वेदी को फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत से अभिभूत राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि संतकबीरनगर जिले को वॉलीबाल का हब बनाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने छात्र छात्राओ का आह्वान किया कि इस खेल से जहां उनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा वहीं उनके शैक्षणिक उत्थान मे भी सहायता मिलेगी । इस खेल से जुड़े युवाओं को रोजगार से जोड़ने का भरोसा दिलाकर और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि खेल भी शिक्षा का ही एक अंग है। संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी को यह जिम्मेदारी मिलने से एसआर के नौनिहालों के बेहतर भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त होगा। उन्होंने संस्थान की तरफ से वॉलीबाल संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का अभिनन्दन किया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा और संचालन हरिश्चन्द्र यादव ने किया। इस दौरान निहाल पाण्डेय,  अजय मिश्र, रत्नेश मिश्र, राम ललित कन्नौजिया, अनूप मिश्रा, रत्नेश उपाध्याय, सत्येन्द्र नाथ शुक्ला, रमेश यादव, राम बेचन चौधरी, महेन्द्र चौधरी, सुनील मौर्य, अमृता श्रीवास्तव, वन्दना त्रिपाठी, समीक्षा सिंह, सुचि त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।