जयमाल कार्यक्रम के दौरान बुलेट गाड़ी पर चोरो ने किया हाथ साफ
- नौसढ़ क्षेत्र स्तिथ गंगा मैरेज लान की घटना
- नौसढ़ चौकी से कौड़ीराम रोड पर लगभग 4 सौ मीटर की दूरी पर है गंगा लान
गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र स्थित नौसढ़ के निवासी राजेंद्र निषाद पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष निषाद के लड़की की शादी गंगा लान में बड़े ही धूमधाम से हो रही थी जय माल कार्यक्रम के दौरान ही राजेंद्र निषाद के पुत्र ने किसी काम के लिए बुलेट का चाबी अपने पिता से मांगा । पिता से चाबी लेने के बाद जब उनका पुत्र गाड़ी लेने गया तो गंगालाल में ही किचन के पास खड़ी गाड़ी गायब मिली। जिसकी जानकारी उसके पुत्र ने अपने पिता को दिया। हालांकि गंगा लान में सी सी टीवी चारो तरफ लगा है। लेकिन चोरो ने गाड़ी को लान में किचन के पास से पीछे वाले रास्ते से घटना को अंजाम दिया है। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को भी सूचना दिया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन किया।