गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-


1. थाना गोरखनाथ द्वारा बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी के आरोप में एक महिला सहित कुल 04 अभियुक्तगण


 1. असगर अली S/0 मो0 हनीफ नि0 86ए/12 तोपशिया रोड थाना तिलजना  दभिण्डा जिला 24 परगना वेस्ट बंगाल


2. विलाल अहमद S/O स्व0 सफी अहमद नि0 1 F इब्राहिम रोड PS इकबालपुर जिला 24 परगना कोलकाता


3. अब्दुल नसर पुत्र अब्दुल कादिर निवासी 34 पेमेन्टली स्ट्रीट पार्क स्ट्रीट कोलकाता


4. संगीता घोष पुत्री मेघनाथ घोष नि0 17 न0 भेडिया टोला स्टीट थाना जोड़ी बगान कोलकाता जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । 


बरामदगी


1अदद मास्टर पेन, 1 अदद डायरी, 5 अदद टाटा कैपिटल का फार्म ,3 अदद टाटा कैपिटल का पहचान पत्र, 9 अदद आधार कार्ड भिन्न भिन्न नाम पता के,13 अदद भिन्न  भिन्न कम्पनियो का सिम कार्ड। यथा मु0अ0सं0 416/19 धारा 419,420,467,468,471,406 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर, मु0अ0स0 1031/19 धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर ।


2. थाना गोरखनाथ द्वारा कूटरचना व धोखाधड़ी के आरोप  में अभियुक्त


मो0 ताहिर पुत्र स्व0 अतीक अहमद निवासी म0न0 369 छोटे काजूपुर उर्फ बनकटी चक थाना कोतवाली  जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।  यथा मु0अ0सं0 375/19 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि ।


3. थाना खजनी द्वारा चोरी के आरोप  में अभियुक्त


साधूउर्फ राजन चौहान पुत्र रामदास निवासी कल्याणपुर थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी गाड़ी की फटी हुई दस्तावेज व डीक्की बरामद । यथा मु0अ0सं0 261/19 धारा 379, 411 भादवि ।  


4. जनपदीय पुलिस द्वारा 05 मुकदमे मे 06  व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 लीटर  अवैध कच्ची शराब तथा 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 100 ग्राम नौसादर व 100 ग्राम यूरिया बरामद किया गया ।
➡ थाना गीडा द्वारा मु0अ0सं0 80/19 धारा 272 भादवि व 60(2) आबकारी अधिनियम में अभियुक्तगण 1. सन्तू पुत्र स्व0 मकालू 2. पिन्टू बेलदार पुत्र अमरजीत 3.विक्रान्त पुत्र रामपलट निवासीगण नगवां थाना गीडा जनपद गोरखपुर को 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 100 ग्राम नौसादर व 100 ग्राम यूरिया के साथ गिरफ्तार किया गया ।
➡ थाना गगहा द्वारा मु0अ0सं0 371/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त जूगनू माली पुत्र स्व0 सुखिया माली निवासी गंगूपार भट्टा थाना गगहा जनपद गोरखपुर को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
➡ थाना गगहा द्वारा मु0अ0सं0 372/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त सुभाष हरिजन पुत्र अछयबर निवासी राऊपार थाना गगहा जनपद गोरखपुर को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
➡ थाना तिवारीपुर द्वारा मु0अ0सं0 336, 337/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त होरीलाल पुत्र स्व0 कोमल निवासी माधवपुर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को 10-10 लीटर कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
5. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 08 वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया ।


6. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 29 मुकदमो में 41 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
7. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार/हाजिर अदालत किया गया ।



8. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 246 वाहनों का चालान कर 01 वाहनों को सीज कर 85600 रु0 समन शुल्क वसूल किया गया ।


मीडिया सेल
गोरखपुर पुलिस