एक किलो 300 ग्राम गाजे के साथ पकड़ा गया शातिर बदमाश
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के भोपा बाजार चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान चौरी चौरा पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बरिहस्पतिवार को भोर में चौरी चौरा पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान इसी थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव निवासी अनिल राजभर संदिग्ध अवस्था में झोले में कुछ रखकर ले जाते हुए देखा गया। जिसे रोक कर पुलिस ने तलाशी ली तो झोले में एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया। जिसे पुलिस ने बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया है।