गोरखपुर। जिलाधिकारी और एसएसपी ने बुलाई पीस कमेटी की मीटिंग जिलाधिकारी कार्यालय में आज गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन और गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता जिले में अमन और शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक बुलाई बैठक में भारी तादात में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे थे और एक उन्होंने अपनी बातों को प्रशासन के समक्ष रखा वहीं प्रशासन ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों के बातों को सुना और उन्हें बताया कि नागरिकता संशोधन बिल से डरने की जरूरत नहीं है।जो भारत देश का नागरिक है चाहे वह हिंदू या मुस्लिम समुदाय से हो वह भारत का नागरिक उसे डरने की जरूरत नही है।गोरखपुर जिला प्रशासन ने सभी समुदायों के लोगो से अमन और शांति बनाए रखने की अपील किया।इस मौके पर भारी संख्या में मस्जिदों के इमाम,मुतवल्ली, हिंदू मुस्लिम भाईचारा कमेटी के सदस्य सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अमन शांति के लिए डीएम,एसएसपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न