आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 03 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बखिरा पुलिस द्वारा 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्त नाम पता 1- चन्द्रपाल पुत्र श्रीराम निवासी बरडाड़ थाना बखिरा 2- मनिराम पुत्र पंचम निवासी मनवापुर थाना बखिरा 3- धर्मराज पुत्र नन्दलाल निवासी मंझरिया पठान थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को प्रत्येक के कब्जे से क्रमशः 05-05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर क्रमशः मु0अ0सं0 521 / 19, 522 / 19 व 523 / 19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
वारण्टी
थाना धनघटा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी नाम पता जमील हुसैन पुत्र मो0 हुसैन निवासी कटया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 03 अभियुक्त गिरफ्तार