48 घण्टे के अन्दर अज्ञात हत्याकाण्ड का पर्दाफाश, अभियुक्त गिरफ्तार आलाकत्ल तमंचा व मृतक की बाइक बरामद
दिनांक 10.12.2019 को थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत छेरास नहर पुलिया के पास पवन राय पुत्र रामनरायन राय निवासी ग्राम रेवटा थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना बखिरा पर दिनांक 11.12.2019 को मु0अ0सं0 501/19 धारा 302 भा0द0वि0 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक बखिरा द्वारा प्रारम्भ की गयी, विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक पवन राय व साथी रुपेश पुत्र शेषमणि राय निवासी भैसही थाना महुली दोस्त थे दोनो अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे थे, प्रेमिका का सम्बन्ध पहले रुपेश से ही था बीच में दिनांक 05.12.2019 से मृतक पवन राय भी रुपेश की प्रेमिका से बात करने लगा यह बात रुपेश को नागवार गुजरी और एक सुनियोजित योजना के तहत अपनी प्रेमिका के यहाँ चलने का बहाना बनाकर छेरास नहर पुलिया के पास ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दिया और उसकी बाइक, मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त कट्टा लेकर मौके से फरार हो गया ।
पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर श्री ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन मे अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री गयादत्त मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना बखिरा पर पंजीकृत उपरोक्त अज्ञात हत्या के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री अखिलानन्द उपाध्याय के नेतृत्व मे सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम गठित की गयी थी । संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 501 / 19 धारा 302 भादवि मे प्रकाश में आये अभियुक्त रुपेश राय पुत्र शोषमणि राय निवासी भैंसही थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को आज दिनाँक 14.12.2019 को समय 11.00 बजे थाना क्षेत्र बखिरा के अन्तर्गत पडरिया पुल के पास मृतक के बाइक के साथ घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद कट्टा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस (चैम्बर में ) के साथ गिरफ्तार किया गया । मृतक के मोबाइल के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हत्या कर भागते समय दरही पुल के पास आमी नदी में फेक दिया था । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, यह थाना महुली से लूट की घटना में वर्ष 2017 में जेल भी जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
रुपेश राय पुत्र शोषमणि राय निवासी भैंसही थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 1342/17 धारा 356/392/411 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरण-
01 अदद आलाकत्ल कट्टा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस
मृतक की मोटरसाइकिल ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री अखिलानन्द उपाध्याय, उ0नि0 श्री सतेन्द्र यादव, हे0का0 गिरजेश मिश्रा, हे0का0 उमेन्द्र यादव, का0 राकेश कुमार, ।
सर्विलांस सेल – का प्रदीप कुशवाहा, का0 पुष्पेन्द्र गौतम, का0 मनीष गुप्ता ।