01 कि0 100 ग्रा0 अवैध गॉजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 01कि0 100 ग्रा0 अवैध गॉजा के साथ एक अभियुक्त नाम पता दाऊद शब्बीर पुत्र रियाज अहमद निवासी अंर साटोला पश्चिमी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 846/19 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिसबल का विवरणः-उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह यादव प्रभारी पुलिस चौकी बघौली थाना कोतवाली खलीलाबाद मय हमराह ।