नशीली गोलियां नाइट्रावेट-10 के साथ शातिर अभियुक्त अली अंसारी गिरफ्तार

नशीली गोलियां नाइट्रावेट-10 के साथ शातिर अभियुक्त अली अंसारी गिरफ्तार


◆पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थों व इनका अवैध रूप से व्यापार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के दौरान दिनांक 26-11-19 को थाना गौरीफंटा व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर पिलर सं० 751/6,वहद ग्राम कजरिया के पास से अभियुक्त:-


1. अली अंसारी पुत्र अजीम अंसारी नि० त्रिवेणी चौक वार्ड नं० 1 कस्बा व थाना धनगढ़ी जनपद कैलाली नेपाल राष्ट्र


को 346 नाइट्रोवेट नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया।


बरामदगी
1. 346 नाइट्रोवेट नशीली गोलियों