नगर निगम के कूड़ा गाड़ी से दबकर, युवक की मौत
गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र स्थित नौसढ़ चौकी अन्तर्गत नौसढ़ चौकी से शहर की तरफ एकला बाईपास बँधे पर आज सुबह कूड़ा बिनने के दौरान नगर निगम की गाड़ी की चपेट में आने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाशिम अली पुत्र मोहरदीन अली उम्र लगभग 16 वर्ष पता असम राज्य के बारपेटा ज़िला का रहने वाला था लेकिन गोरखपुर के ट्रांसपोर्टर नगर फलमंडी के पीछे रहकर कूड़ा बीनकर अपना जीवन यापन करता था। प्रतिदिन की तरह कूड़ा बीनने एकला बंधे पर ठेला लेकर कूड़ा बिनने गया था लेकिन आज सुबह कूड़ा बिनने के दौरान ही नगर निगम की कूड़ा गिराने वाली गाड़ी की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना पाकर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुच गए। घटना की सूचना पाकर नौसढ़ चौकी की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।