गाँव का झगड़ा गांव में निपटाए, कोर्ट कचहरी हम क्यों जाएं
आज दिनांक 28.11.2019 को चौकी प्रभारी लोहरैया उ0नि0 राजेंद्र सिंह यादव द्वारा थाना धनघटा अंतर्गत ग्राम शाहपुर पट्टी में वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद का निपटारा कराया गया । बताते चलें कि थाना धनघटा अंतर्गत ग्राम शाहपुर पट्टी में 05 वर्षों से सत्येंद्र सिंह एवं द्वितीय पक्ष के जयसिंह के बीच में पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें
विगत दिनों क्षेत्राधिकारी धनघटा *संदीप वर्मा* एवं तहसीलदार धनघटा *वंदना पांडेय* व प्रभारी निरीक्षक धनघटा *रणधीर कुमार मिश्रा* द्वारा मौके पर दोनों पक्षों से वार्ता की गई, जिसके क्रम में आज चौकी प्रभारी लोहरैया द्वारा सम्मानित लोगों को बीच में मामले को रखकर दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराया गया । दोनों पक्षों ने खुशी-खुशी प्रसन्नता जाहिर की तथा अपनी अपनी दीवाल बनाना प्रारंभ कर दिया ।