सत्यमेव जयते लाइव के एडिटर इन चीफ को मिली जान से मारने की धमकी

सत्यमेव जयते लाइव के एडिटर इन चीफ को मिली जान से मारने की धमकी


श्रीमान कोतवाल महोदय , कोतवाली संत कबीर नगर महोदय , निवेदन है कि प्रार्थी सत्यमेव जयते लाइव न्यूज पोर्टल का एडिटर इन चीफ हूँ । प्रार्थी विगत 01 दिसम्बर को प्रभा इण्डस्ट्रा प्रभा इण्डस्ट्रीज ई - 22 औद्योगिक नगर खलीलाबाद गोदाम से पुलिस द्वारा अवैध शराब का जवार नका जखीरा बरामद किया गया था जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी द्वारा खबर लिखने से नाराज होकर उक्त गोदाम की मालकिन पुष्पा चतुर्वेदी के सपुत्र वैभव चतर्वेदी के द्वारा देख लेने की धमकी दी गयी फिर उन्ही के इशारे पर अभयनाश देव पत्र हरिशचन्द्र दूब निवासा स्टेशन परवा खलीलाबाद के द्वारा सोशल मीडिया के जरीये प्रार्थी के बारे में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर छवि खराब करने की कोशिश एवं धमकी दी गयी जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी ने आई० जी० आर० एस० पोर्टल सहित पुलिस अधिक्षक महोदय संत कबीर नगर एवं कोतवाली खलीलाबाद को इसकी सूचना दी गयी थी । जिसमें कोई कार्यवाही न होने के कारण आरोपी का मनोबल बढ़ गया और दिनांक - 08 / 12 / 2019 को शांय 8 : 43Pm पर प्रार्थी के मो0 नं0 9839937689 व 8318701125 पर रवि सिंह नामक व्यक्ति जो अपने आपको विकाश सिंह का पिता बताते हुए मो0 नं0 8707774192 व 9554125743 से प्रार्थी को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली दिया एवं धमकी देते हए कहा कि प्रभा इण्डस्ट्रीज के गोदाम से जुड़ी अवैध शराब की खबर लिखना बन्द करो नही तो तुम्हारी हत्या हो जायेगी । और लाश का पता नहीं चलेगा जिस तरह से ए0 आर0 टी0 ओ0 के वकील रामगोपाल तिवारी की लाश अभी तक नही मिली । अभी तुम पुष्पा चतुर्वेदी , वैभव चतुर्वेदी व विनय चतुर्वेदी को जानते नही हो और न ही मेरे पुत्र विकास सिंह को अच्छी तरह से जानते हो । पुलिस और सत्ता हमारे साथ है । प्रार्थी इस घटना के बाद काफी डरा - सहमा हुआ है और टविटर के जरिए इसकी सूचना पुलिस विभाग एवं अपने मीडिया के साथियों को दिया अगर हमारे साथ किसी भी तरह से कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी अपरोक्त व्यक्तियों की होगी ।